विजय तेरी अटल है.... बस तू हारना नही.... तेरी सोच तुझे बनाती है.... किसी नजरिये का तू गुलाम नहीं.... ज्वलंत सूरज है तू.... आग का गोला नही.... जीतना तुझे खुदसे है.... युद्ध तेरा दुनिया से नही.... खुशी चाहत है तेरी.... विकल्प तो नही.... जिंदगी तू जीत चुका.... बस तू कभी हारना नही.... जब तक जिंदा है.... बस तू कभी हारना नही....
Our words will express your feelings.