यादे
यादों का ये कैसा मेला है🌌
कुछ पल भुलाकर भी भूलते नहीं 😤😭
और कुछ तो लाख कोशिशों के बावजूद याद आते नहीं 🙄
अजीब सी बात है इन यादों की 🤔
सिर खुजाओ, दिवार पर पटको 🤯
मगर ये अपने मर्जी के अलावा किसी की सुनते नहीं 🙉
पर इन्हीं यादों से मुझे काफी लगाव है 🥰
अच्छी - बुरी, खट्टी - मिठी 😶😵
चटपटे गोलगप्पो के स्वाद से भरी 😋
जीवन में तरह तरह के रंगो को अंतरमन में कैद करने वाली🧠
अपने -पराए सबका भेद याद दिलाने वाली 🦸♀️🦹
यादे ही तो है हमे होशियार बनाने वाली 👨🎓
इनके चलते ही तो संसार है 👨👨👧👦🗺️
यादों से ही तो पुराने बातो पर मुस्कान है ☺️
और साथ - साथ आपबीती के किस्से जहां में मशहूर है🚶😫
इन्हीं यादों को मेरा एक पैगाम है 💌
मुझे मेरी जिंदगी के पल हमेशा याद रहे 👨🎓
बस यही मेरी छोटीसी अभिलाषा है 🙏🤠
- खुशाल भोयर
Comments
Post a Comment