तू है जरूरी...
तू ना जाने,
पर तू है जरूरी...
मैं ना मानू,
पर तू है जरूरी...
छेडू तुझे,
हमेशा तंग करू...
अपनी बकवास सुनाके,
तुझे बोर करू...
तुझसे बात करने के,
सौ बहाने है पास मेरे...
ना बात करने की,
हजार वजह को टालती मैं...
तेरी मुस्कुराहट से,
है मिलती खुशी मुझे...
तू ना जाने,
पर ये देती सुकून मुझे...
तेरी चाहते भी,
मेरे लिए है जरूरी...
जैसे तेरा होना,
अब है जरूरी...
तू ना जाने,
पर तू है जरूरी...
मैं ना मानू,
पर तू है जरूरी...
- Pranjali Ashtikar
Waha kaviji waha
ReplyDeleteShukriya😊😊
Delete