मोटू...
कुत्ता है,
कमिना है...
पर यार मेरा,
दिल का सच्ची सच्चा है...
दिन में कपडों से ज्यादा,
बदलता ये Girlfriend है...
पर माँ-बाप की नज़रों में,
ये सबसे भोला और शरीफ है...
पांचट-से-पांचट जोक सुना के,
भेजा हमारा खाता है...
उससे भी पेट ना भरे,
तो फिर बिरयानी की नम्बर आता है...
बिना Patient को देखे,
Diagnosis ये करता है...
हर एक मरीज़ को,
"PA" Prescribe करता है...
इतना सुशिल-सभ्य लड़का,
आजकल कहा मिलता है...
एसा हमारा मोटू,
सबसे TALENTED बंदा है...
- Pranjali Ashtikar
Comments
Post a Comment