आपके होने से मुझमे नुर है
आपके होने से मुझमे नुर है
आशिर्वाद संग प्यार की
असीम सल्तनत मेरे नाम है ..
आपके होने से ये जिंदगी जिंदगी लगती है
अंधेरा उजाला, देश विदेश कुछ भी हो
अपनापन तो सिर्फ अपनेही घर में है ..
आपके होने से मुजमे हौसला है
हारकर बिखरने पर
इतना भरोसा भला कोई किसीपे करता है ..
आपके होने से घर में घरपन है
चार दिवालो के भीतर
मुझे जहां की सारी खुशियां नजर आती है ..
आपसे मेरा जनम जनम का वास्ता है
हर जनम मे मैंने आपको ही
अपना माता पिता चुना होगा ये भरोसा है ..
- खुशाल भोयर
🔥🔥👏👏
ReplyDelete