इस पल को जी के चल ..
ज़िन्दगी रहे या ना रहे कल ⚰️
चल तू इस पल को जी के चल ।
मौका मिला है आज!
तो बाहर निकल,😍
चल तू इस पल को जी के चल।🚶♂️
यहां पास तो अपने भी ना होते😔
फिर क्यों प्यारे बैठा है रोते😣
सब मोह माया से बाहर निकल 🙌
चल तू इस पल को जी के चल🚶♂️
माना कि मुश्किल है बडा,🤗
ज़िन्दगी का सफर🤭
चल तू इस पल को जी के चल😍
नेकी को ले पकड़ 🤝
चल तू इस पल को जी के चल ✍️
माना कि परेशानियां होगी कल😓
चल तू इस पल को जी के चल🚶♂️
तू हार से मत हार इक पल😐😔
चल तू इस पल को जी के चल 🚶♂️
अगर लगे की है अकेला तू👤
तो खुदकी आइने में देख शक्ल 👨🎤
चल तू इस पल को जी के चल🚶♂️
क्या हुआ अगर पास नहीं है 🎁🎈
तेरे कुछ हसीन पल🎭
उन पलों को संजोने ही👬👫
तो तू जी के चल❤️❤️
चल तू इस पल को जी के चल
ये ज़िन्दगी है दोस्त रहे या ना रहे कल😔✍️
चल तू इस पल को जी लेे चल❤️❤️🤟🤟🤝🤝
- Nikhil Wasnik
Bole to ekdam zakkas Nikhil ...👌👌👌🍀💓🤘🌼
ReplyDeleteIt's nice Nikhil👌👌👌
ReplyDeleteThnku🤗
Deleteखुप छान...😊😍🤗
ReplyDeleteNice Dr.Saheb
ReplyDeleteMahol
ReplyDeleteVery nice...
ReplyDelete